ताजा खबर

कल पीएम का राजभवन में रात्रि विश्राम
22-Apr-2024 1:56 PM
कल पीएम का राजभवन में रात्रि विश्राम

कई रास्ते बंद रहेंगे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अप्रैल।
तेईस एवं चौबीस अप्रैल को प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी का 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजभवन में रात्रि विश्राम रहेगा।  प्रधानमंत्री 23 अप्रैल को संध्या 6-8 बजे के मध्य माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस-वे होकर शंकर नगर चौक से भगत सिंह चौक जीई रोड होकर राजभवन आएंगे।  24 अप्रैल को सुबह 8-10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जाएंंगे। इस दौरान व्हीव्हीआईपी मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा। 

23  को फ्लाईट नंबर 6ई801, 6ई885, 6ई2362, 6ई979, यूके798, 6ई7216, 6ई7249, 6ई5049/47 एचएन व 6ई2794/287जे से तथा  24 को फ्लाईट नंबर 6ई669, 6ई5073, यूके794, 6ई2191, 6ई6219, 6ई6521 व 6ई6219 से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकले। एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैं-

माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।
जी.ई. रोड से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपने वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे। 

राजभवन की व्यवस्था- 23 अप्रैल को  
राजभवन में रात्रि विश्राम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 23 अप्रैल को संध्या 4 बजे से 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारों ओर निम्नानुसार मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा-

कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर,  खजाना चौक से राजभवन की ओर, पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर, बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर, बंजारी चौक से राजभवन की ओर।

प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीआईपी रूट एवं शहर के विभिन्न मार्गों में यातायात बाधित रहेगी। असुविधा से बचने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गो  का उपयोग कर सुगम, सुरक्षित आवागमन करें।


राजभवन के उदंती सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे मोदी 
पीएम नरेंद्र मोदी कल गैर सरकारी दौरे पर  रायपुर आ रहे। वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरे के मद्देनजर राज्यपाल हरिचंदन ने आज राजभवन, पीएमओ और एसपीजी के अधिकारियों के साथ व्यवस्था संबंधी प्रोटोकॉल बैठक की। 

राज्यपाल, सीएम विष्णु साय आदि केवल औपचारिक स्वागत ,मुलाकात कर सकेंगे। आचार संहिता की वजह से सम्मान स्वरूप भोज के आयोजन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है । एक अस्थाई  पीएमओ भी बना दिया गया है। पीएम मोदी,राजभवन के उदंती सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे। यहीं राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति भी  ठहरते रहे हैं । मोदी कल शाम 6-8 के बीच एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचेंगे और परसों सुबह 8-9 के बीच एयरपोर्ट रवाना होंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news