राष्ट्रीय

दिवंगत स्टार इनोसेंट के साथ पोस्टर छपवाने को लेकर विवादो में घिरे सुरेश गोपी
22-Apr-2024 3:48 PM
दिवंगत स्टार इनोसेंट के साथ पोस्टर छपवाने को लेकर विवादो में घिरे सुरेश गोपी

त्रिशूर (केरल), 22 अप्रैल । केरल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने में सिर्फ चार दिन बचे हैं। अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वह सोमवार को दिवंगत अभिनेता इनोसेंट के साथ अपने पोस्टर को लेकर विवादों में फंस गए।

गोपी और इनोसेंट का एक पोस्टर इनोसेंट के गृहनगर इरिंजलाकुडा और उसके आसपास देखे जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया।

इनोसेंट 2014 में त्रिशूर जिले के चलाकुडी से सीपीआई (एम) के लोकसभा सदस्य थे, जब उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस के दिग्गज और मौजूदा लोकसभा सदस्य पीसी चाको को लगभग 13,000 वोटों से हराया था।

हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में इनोसेंट को कांग्रेस उम्मीदवार बेनी बेहनन ने एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था।

कैंसर से पीड़ित इनोसेंट का पिछले साल मार्च में निधन हो गया, लेकिन आज भी उनके प्रति लोगों का प्यार बरकरार है।

कहा जा रहा है कि गोपी इनोसेंट की लोकप्रियता को भुनाने के चक्कर में हैं, लेकिन विवाद तब बढ़ गया जब इनोसेंट के परिवार ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

उन्होंने कहा कि गोपी और इनोसेंट के पोस्टर प्रकाशित करने से पहले उनकी अनुमति नहीं ली गई और वे अब इस मुद्दे पर सीपीआई (एम) के साथ चर्चा करेंगे, जो इस बारे में बयान देगी।

गोपी यहां त्रिकोणीय मुकाबले में हैं और उनका मुकाबला मौजूदा लोकसभा सदस्य (वडकारा) और कांग्रेस के दिग्गज नेता के मुरलीधरन और राज्य के पूर्व कृषि मंत्री और सीपीआई नेता वीएस सुनील कुमार से है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news