राष्ट्रीय

भ्रष्टाचार के स्लीपर सेल की असली सरगना हुईं बेनकाब, इस्तीफा दें ममता बनर्जी : भाजपा
22-Apr-2024 5:17 PM
भ्रष्टाचार के स्लीपर सेल की असली सरगना हुईं बेनकाब, इस्तीफा दें ममता बनर्जी : भाजपा

नई दिल्ली, 22 अप्रैल । भाजपा ने शिक्षक भर्ती घोटाले में आए कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले के बाद सीधे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए यह आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के स्लीपर सेल की असली सरगना (ममता बनर्जी) आज बेनकाब हो गई हैं। भाजपा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तुरंत अपने पद से इस्तीफा देने की भी मांग की है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला और कहा कि अब तक ममता बनर्जी अपने भ्रष्ट नेताओं और मंत्रियों को बचाती नजर आती थीं, लेकिन कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले ने अब उन्हें ही बेनकाब कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के स्लीपर सेल की असली सरगना ममता बनर्जी हैं और आज वह बेनकाब हो गई हैं। आज पूरा पश्चिम बंगाल शर्मसार है, उच्च न्यायालय के फैसले के बाद ममता बनर्जी को अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है और उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता ने तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि टीएमसी का मतलब ट्रांसफर माई कमीशन है। शिक्षक भर्ती में पैसे लेकर मेरिट लिस्ट बदली गई और भ्रष्टाचार का पैसा ममता बनर्जी, उनके मंत्री पार्थ चटर्जी और उनके लोगों ने लिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है और पार्थ चटर्जी के घर पर पड़ी रेड में नोटों के बंडल बरामद हुए। इंडी गठबंधन के जो भी नेता भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। आप नेता संजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि संजय सिंह स्वयं ही एक्सपोज हो गए हैं।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news