ताजा खबर

ईरान-इजराइल तनाव घटने से सोना, चांदी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आये
22-Apr-2024 9:03 PM
ईरान-इजराइल तनाव घटने से सोना, चांदी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आये

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल। पश्चिम एशिया में तनाव घटने के बीच कमजोर वैश्विक रुख होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गई। सोने के भाव में 450 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के कारण दिल्ली में सोना 450 रुपये की गिरावट के साथ 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। शुक्रवार को सोना 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसी तरह, चांदी की कीमत भी 1,100 रुपये लुढ़ककर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसका पिछला बंद भाव 86,600 रुपये प्रति किलोग्राम था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। यह पिछले बंद भाव से 450 रुपये कम है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,365 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो पिछले बंद भाव से 26 डॉलर नीचे है।

पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव कम होने के बाद सुरक्षित-संपत्ति की मांग कम होने से सोमवार को सोने का कारोबार कमजोर रुख के साथ शुरू हुआ।

गांधी ने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि के साथ-साथ वर्ष 2024 में फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम होने से कीमती धातु की कीमतों पर असर पड़ा।

चांदी भी गिरावट के साथ 27.95 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले सत्र में यह 28.66 डॉलर प्रति औंस पर रही थी।

इस बीच, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोना 888 रुपये गिरकर 71,918 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सबसे अधिक कारोबार वाला जून अनुबंध दिन के कारोबार में 71,704 रुपये प्रति 10 ग्राम के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया।

इसके अलावा, मई डिलिवरी के लिए चांदी अनुबंध भी 1,785 रुपये की गिरावट के साथ 81,722 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news