ताजा खबर

अयोध्या में 90 अनिवासी भारतीयों ने किये राम मंदिर में दर्शन
22-Apr-2024 9:14 PM
अयोध्या में 90 अनिवासी भारतीयों ने किये राम मंदिर में दर्शन

अलीगढ़ (उप्र), 22 अप्रैल। अयोध्या में 30 देशों के 90 अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली से आये लगभग 400 लोगों ने राम मंदिर में दर्शन किये और सरयू आरती में हिस्सा लिया।

भूटान के राजदूत मेजर जनरल वेत्सोप नामग्याल और निर्वासित केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की संसद के अध्यक्ष वेन खेनपो सोनम तेनफेल भी रविवार को यहां पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।

उन्होंने बताया कि 30 देशों के 90 अनिवासी भारतीयों तथा अन्य लोगों ने राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर का दौरा किया और सरयू आरती में भाग लिया।

अयोध्या दौरे पर आए दल का नेतृत्व ‘दिल्ली स्टडी ग्रुप’ के अध्यक्ष और दिल्ली के पूर्व विधायक विजय जॉली ने किया।

राम मंदिर के पुजारियों ने रामनामी अंगवस्त्र धारण किये सभी आगंतुकों के माथे पर 'चंदन' का तिलक लगाया गया।

जॉली ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में ताइवान के काउंसलर डोरजिक किन्जांग, भारत में रोमानियाई ‘काउंसलर’ विजय मेहता और ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, भूटान, कनाडा, कोलंबिया, कंबोडिया, जॉर्जिया, गुयाना, केन्या, कजाकिस्तान, मलेशिया, मोजाम्बिक, मकाऊ, नाइजीरिया, नेपाल, नॉर्वे, रोमानिया, रवांडा, स्पेन, सिंगापुर, सिंट मार्टेन, ताइवान, तजिकिस्तान, त्रिनिदाद और टोबैगो, तुवालु, तिब्बत, युगांडा, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, उज्बेकिस्तान और अमेरिका के एनआरआई शामिल थे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news