ताजा खबर

बत्तीस हजार करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड की नीलामी 26 अप्रैल को
22-Apr-2024 9:39 PM
बत्तीस हजार करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड की नीलामी 26 अप्रैल को

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि 26 अप्रैल (शुक्रवार) को दो श्रेणियों में 32,000 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड की बिक्री की जायेगी।

पहले लॉट में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि के लिए "7.1 प्रतिशत सरकारी प्रतिभूति 2034" शामिल है, जबकि दूसरे लॉट में 12 हजार करोड़ रुपये की राशि के लिए "7.46 प्रतिशत सरकारी प्रतिभूति 2073" शामिल है।

दोनों बॉन्डों की नीलामी आरबीआई द्वारा मुंबई में एक से ज्यादा मूल्य पद्धति का उपयोग करके मूल्य-आधारित नीलामी के माध्यम से की जाएगी।

सरकार के पास प्रत्येक प्रतिभूति के बदले दो हजार करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन को बरकरार रखने का विकल्प होगा।

सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी में गैर-प्रतिस्पर्धी बोली सुविधा की योजना के अनुसार प्रतिभूतियों की बिक्री की अधिसूचित राशि का पांच प्रतिशत तक पात्र व्यक्तियों और संस्थानों को आवंटित किया जाएगा।

नीलामी के लिए प्रतिस्पर्धी और गैर-प्रतिस्पर्धी दोनों बोलियां 26 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में प्रस्तुत की जानी हैं।

वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, गैर-प्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह 10.30 बजे से 11.00 बजे के बीच प्रस्तुत की जानी चाहिए और प्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे के बीच प्रस्तुत की जानी चाहिए।

नीलामी का परिणाम 26 अप्रैल (शुक्रवार) को घोषित किया जाएगा और सफल बोलीदाताओं द्वारा भुगतान 29 अप्रैल (सोमवार) को किया जाएगा।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news