ताजा खबर

पीएम मोदी के बयान के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, अब तक 17 शिकायतें दीं
23-Apr-2024 9:50 AM
पीएम मोदी के बयान के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, अब तक 17 शिकायतें दीं

@INCINDIA

कांग्रेस ने बताया कि अब तक पार्टी की तरफ़ से चुनाव आयोग को 17 शिकायतें दी जा चुकी हैं.

कांग्रेस ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में मुसलमानों को निशाना बनाकर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के ख़िलाफ़ भी चुनाव आयोग से शिकायत की है.

कांग्रेस ने एक बयान जारी कर कहा है, “देश के प्रधानमंत्री ने राजस्थान में जिस तरह एक समुदाय के लिए भद्दा वक्तव्य दिया, वह चुनाव आयोग का उल्लंघन है. चुनाव आयोग को इस पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए. इस बयान से देश के संविधान, प्रधानमंत्री पद, चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा हो गया है.”

कांग्रेस ने गुजरात समेत कई जगहों पर सरकार की तरफ़ से लगाई गईं तस्वीरों को लेकर भी शिकायत दी है.

कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की तरफ़ से लगाई गईं ये तस्वीरें सिर्फ़ धर्म की बातें करती हैं.

कांग्रेस की तरफ़ से सूरत में बीजेपी के उम्मीदवार को निर्विरोध चुने जाने को लेकर भी चुनाव आयोग को शिकायत दी गई है.

सूरत में कांग्रेस के उम्मीदवार का पर्चा निरस्त कर दिया गया है. आरोप है कि उम्मीदवार ने प्रस्तावकों के फर्जी हस्ताक्षर किए थे. इसके बाद बाक़ी उम्मीदवारों ने अपने पर्चे वापस ले लिए. ज़िला प्रशासन ने सोमवार को बीजेपी उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया.

कांग्रेस ने कहा है, “सबसे बड़ी बात- जितने भी बीजेपी के विपक्ष के नेता हैं, सब नामांकन वापस ले लेते हैं. ऐसे में सूरत के चुनाव को स्थगित करना चाहिए.”

कांग्रेस ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के ख़िलाफ़ भी चुनाव आयोग को शिकायत दी है.

कांग्रेस ने कहा है, “न्यूज़ 18 चैनल के अमिश देवगन का एक प्रोग्राम भद्दा होने के साथ ही आपसी वैमनस्य, गैरक़ानूनी और धर्म-पंथ निरपेक्षता के विरुद्ध है, जिस पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news