ताजा खबर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक दिवसीय उत्तराखंड दौरा
23-Apr-2024 1:47 PM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक दिवसीय उत्तराखंड दौरा

देहरादून/ऋषिकेश, 23 अप्रैल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उत्तराखंड आ रही हैं। वो एम्स के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए ऋषिकेश आ रही हैं। साथ ही वो यहां बच्चों को उपाधि प्रदान करेंगीं और टॉपर बच्चों को मेडल भी देंगी।

इसके बाद राष्ट्रपति मां गंगा की आरती करने के लिए परमार्थ आश्रम पहुंचेंगी, जहां वो मां गंगा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगी। इसके बाद वो देहरादून में राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगी।

इस कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर विनोद के पॉल बतौर विशेष अतिथि शामिल होंगे।

एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में मेडिकल के 598 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी। जबकि, टॉपर छात्र-छात्राओं को 14 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 कांस्य समेत 16 पदकों से नवाजा जाएगा।

वहीं राष्ट्रपति के दौरे को लेकर एम्स में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए रूट को भी डायवर्ट किया गया है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news