मनोरंजन

मलयालम सिनेमा को अभी भी ओटीटी प्लेटफार्म से नहीं मिल रहा पर्याप्त समर्थन : फहद फासिल
23-Apr-2024 4:37 PM
मलयालम सिनेमा को अभी भी ओटीटी प्लेटफार्म से नहीं मिल रहा पर्याप्त समर्थन : फहद फासिल

मुंबई, 23 अप्रैल । अपनी हालिया रिलीज 'आवेशम' के लिए मलयालम स्टार फहद फासिल ने मलयालम सिनेमा और बाकी भारतीय सिनेमा के बीच अंतर बताया।

'कुंबलंगी नाइट्स', 'महेशिन्ते प्रतिकारम', 'मलिक', 'जोजी' और अन्य में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध अभिनेता ने बताया कि मलयालम सिनेमा को अभी भी ओटीटी प्लेटफार्म से पर्याप्त समर्थन का अभाव है।

यूट्यूब चैनल गलाटा प्लस से बातचीत में फहद ने कहा, "मलयालम सिनेमा का व्यापार बढ़ा है, लेकिन हमारे सिनेमा के पास अब भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का कोई ठोस बैकअप नहीं है। इनमें से किसी भी चीज के आने के लिए हमें सिनेमाघरों में अपनी क्षमता साबित करने की जरूरत है। बाकी भारतीय सिनेमा के उलट, जहां लगभग 80 प्रतिशत फिल्में शूटिंग शुरू होने से पहले ही बिक जाती हैं, हमारे लिए चीजें अलग हैं।"

अभिनेता ने कहा, "हमारा मॉडल ऐसा नहीं है, हमें फिल्म को खत्म करने और ओटीटी प्लेटफार्मों पर लोकप्रियता हासिल करने से पहले इसकी क्षमता प्रदर्शित करने के लिए इसे रिलीज करने की जरूरत है। इस तरीके ने हमारे इंडस्ट्री की सिनेमाई संस्कृति को प्रभावित किया है, जिसमें शानदार कहानियां गढ़ने और क्वालिटी कंटेंट तैयार करने के महत्व पर जोर दिया गया है।''

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news