मनोरंजन

'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' का क्लाइमेक्स सर्बियाई संसद में शूट किया गया : निर्देशक संतोष सिंह
24-Apr-2024 3:04 PM
'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' का क्लाइमेक्स सर्बियाई संसद में शूट किया गया : निर्देशक संतोष सिंह

मुंबई, 24 अप्रैल । अपकमिंग स्ट्रीमिंग सीरीज़ 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' का क्लाइमेक्स सर्बियाई संसद में शूट किया गया। यह सीरीज पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई पर आधारित है। इसमें जिमी शेरगिल, लारा दत्ता, आशुतोष राणा, आशीष विद्यार्थी और प्रसन्ना हैं।

सीरीज के निर्देशक संतोष सिंह ने बताया कि सीरीज का क्लाइमेक्स सर्बियाई संसद के अंदर शूट किया गया था। उन्होंने कहा कि सीरीज का एक बड़ा हिस्सा सर्बिया में फिल्माया गया है और उन्होंने 'अपहरण 2' के लिए सर्बिया में शूटिंग एक्सपीरियंस से इसका फैसला लिया। सर्बियाई संसद ने कहानी को प्रामाणिकता दी।

निर्देशक ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ''हमने सभी मिलिट्री बेस पर, एयरपोर्ट पर बड़े पैमाने पर शूटिंग की, हमने जेल में शूटिंग की, हमने सर्बियाई संसद में शूट किया। हम इस बड़ी इंटरनेशनल काउंसिल की मीटिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय दिखने वाली जगह चाहते थे जहां भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के साथ बहस कर रहे हों। हम उनसे इस बारे में बात कर रहे थे कि हम इस हिस्से की शूटिंग कहां कर सकते हैं और उन्होंने अपनी संसद की पेशकश की। यह बहुत अद्भुत था, यह वास्तविक और बहुत प्रामाणिक लग रहा था। उन्होंने वास्तव में हमारी मदद की।''

उन्होंने आगे कहा, ''सर्बिया एक बहुत छोटा देश है और यहां से उड़ान भरते ही विमान अलग-अलग देशों के हवाई क्षेत्र में चला जाता है। हमें सर्बिया के आसपास के सात देशों को सूचित करना था कि वहां शूटिंग हो रही है और विमान उड़ान भरेंगे जो निर्धारित नहीं हैं, इसलिए कृपया किसी भी विमान को न रोकें। यह बहुत बड़ी बात थी, हमेशा यह डर रहता था कि अगर कोई अनिर्धारित विमान उड़ा और उसपर हमला हो गया तो क्या होगा।''

उन्होंने आगे कहा, "दूसरा दिलचस्प हिस्सा सर्बियाई एयरपोर्ट पर शूटिंग थी क्योंकि हम असली जेट के साथ शूटिंग कर रहे थे, उनके पायलटों ने भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के रूप में कपड़े पहने थे और वे विमान उड़ा रहे थे।"

इस सीरीज में प्रामाणिकता लाने के लिए पूरी मेहनत की गई है। शूटिंग के लिए सर्बियाई सेना से लिए गए 50 असली टैंकों को तैनात किया गया और सर्बियाई सैनिक भारतीय सेना के सैनिकों के रूप में प्रस्तुत किए गए।

उन्होंने कहा, "शूट की प्लानिंग करना और उस पर काम करना बहुत मुश्किल था। सेना के ठिकानों की बात करें तो हमने 50 असली टैंकों को मार गिराया जो हमें सर्बियाई सेना से मिले थे। फिर से सर्बियाई सेना के लोग भारतीय सेना के लोगों की तरह कपड़े पहने हुए थे और दौड़ रहे थे, टैंक चला रहे थे, टैंकों से लड़ रहे थे। यह बहुत ही जबरदस्त और एक शानदार अनुभव था।''

सुंजॉय वाधवा और कोमल वाधवा के निर्देशन में सफायर ऑरिजिंस द्वारा निर्मित, 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' का प्रीमियर 25 अप्रैल को जियो सिनेमा पर होगा।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news