ताजा खबर

बस्तर के हेमचंद मांझी को पद्मश्री
23-Apr-2024 7:26 PM
बस्तर के हेमचंद मांझी को पद्मश्री

जड़ी-बूटियों से पांच दशकों से कर रहे बीमारियों का इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 23 अप्रैल। जिले के ग्राम छोटेडोंगर निवासी वैद्यराज हेमचंद मांझी को आज देश के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में पद्मसे सम्मानित किया गया, जो कि जिले एवं प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने अपना पूरा जीवन इन्हीं जड़ी-बूटियों की खोज कर लगभग पांच दशकों से हजारों लोगों की बीमारियों का इलाज कर सेवा कर रहें। आम जनता की इस अहर्निश सेवा के चलते केंद्र सरकार ने इन्हें पद्मसे सम्मानित करने का निर्णय लिया। उन्होंने जड़ी-बूटियों के माध्यम से अनेक बीमारियों में लोगों का उपचार किया है।

उल्लेखनीय है कि मांझी ने छोटेडोंगर में ऐसे समय में लोगों का जड़ी बूटियों से इलाज करने का निर्णय लिया जब यहां स्वास्थ्य सुविधाएं बिल्कुल नहीं थी। परिवार में किसी के वैद्य के पेशे में नहीं होने के बावजूद उन्होंने सेवाभाव के चलते यह निर्णय लिया। उनके अनुभव के चलते उनका ज्ञान बढ़ता गया और नारायणपुर जिले के अलावा प्रदेश एवं देश विदेश से मरीज भी उनके पास ईलाज कराने के लिए आते हैं।

मांझी कहते हैं कि बस्तर की वनौषधियों में जादू है। हम जंगल से अलग-अलग तरह की जड़ी-बूटी इक_ी करते हैं। इन्हें उचित अनुपात में मिलाते हैं और अलग-अलग तरह की बीमारियों का इस तरह से उपचार करते हैं। नाड़ी देखकर मर्ज का पता लगाते हैं और इसके मुताबिक इलाज करते हैं। कई बार जब एलोपैथी से लोग कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज के संबंध में हतोत्साहित हो जाते हैं तब वे यहां आते हैं और ईश्वर की अनुकंपा से हमारी औषधियों के कमाल से वो ठीक हो जाते हैं। मांझी के पास हर दिन सौ से अधिक मरीज पहुँचते हैं। उन्होंने बताया कि वनौषधियों में उपयुक्त मात्रा में शहद, लौंग एवं अन्य मसाले डालने होते हैं। वे कहते हैं कि जब तक साँसों में साँस हैं तब तक यह सेवा का काम करता रहूँगा। वे आने वाली पीढ़ी को भी इसकी शिक्षा दे रहे हैं। पद्मसे सम्मानित होने पर कलेक्टर बिपिन मांझी ने वैद्यराज हेमचंद मांझी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। कलेक्टर मांझी ने कहा कि यह सम्मान जिले को गौरवांवित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news