राष्ट्रीय

मुंबई में ग्रॉसरी शॉप में सिलेंडर फटा, बुजुर्ग की मौत
25-Apr-2024 12:16 PM
मुंबई में ग्रॉसरी शॉप में सिलेंडर फटा, बुजुर्ग की मौत

मुंबई, 25 अप्रैल । मुंबई में आधी रात को किराना दुकान (ग्रॉसरी शॉप) में दो गैस सिलेंडर फटने के बाद आग लग गई। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने बताया कि घटना में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

घटना रात करीब 11.55 बजे की है। धमाके से ग्राउंड फ्लोर पर बिजली की वायरिंग, इंस्टॉलेशन और किराने के सामान में आग लग गई। इसके बाद आग एंटॉप हिल के भीड़भाड़ वाले जय महाराष्ट्र नगर में ऊपरी मंजिल के आवासीय क्षेत्र में फैल गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया।

हालांकि, आग बिजली की फिटिंग और प्रतिष्ठानों तक ही सीमित थी। एक व्यक्ति जो कथित तौर पर ऊपरी मंजिल पर सो रहा था, नीचे किराने की दुकान से उठ रहे धुएं और आग की लपटों में फंस गया था।

स्थानीय लोगों ने दमकलकर्मियों को बताया कि एक व्यक्ति चॉल की ऊपरी मंजिल पर फंसा हुआ है। दमकलकर्मियों ने पीड़ित के जले हुए शरीर को वहां से निकाला और सायन अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान पन्नालाल वैश्य के रूप में की गई है। वह 100 प्रतिशत जल गए थे। डबल गैस सिलेंडर विस्फोट से आग का कारण स्पष्ट नहीं है। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news