ताजा खबर

आकाश आनंद पर एफ़आईआर दर्ज, तालिबान से की थी बीजेपी की तुलना
29-Apr-2024 9:40 AM
आकाश आनंद पर एफ़आईआर दर्ज, तालिबान से की थी बीजेपी की तुलना

ANANDAKASH_BSP

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एफ़आईआर दर्ज की गई है.

सीतापुर पुलिस ने बीबीसी से आकाश आनंद पर एफ़आईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है.

सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के मुताबिक़, “रैली में वक्ता के द्वारा आम जनमानस में हिंसा भड़काने की कोशिश करते हुए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए भाषण दिया गया है. आचार संहिता का मुक़दमा दर्ज हुआ है.

पुलिस के मुताबिक़ आकाश आनंद और अन्य लोगों पर आईपीसी की धारा 171सी, 153बी, 505 (2), 188, और जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 125 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है.

आकाश आनंद ने सीतापुर में एक राजनीतिक भाषण में मौजूदा बीजेपी सरकार की तुलना अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के शासन से की थी और बीजेपी की सरकार को ‘आतंकवादियों की सरकार’ कहा था.

रविवार, 28 अप्रैल को सीतापुर में अपने भाषण के दौरान आक्रोशित हुए आकाश आनंद ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला.

आकाश आनंद ने बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, “यूपी पूरे देश में अपनी बहन बेटियों पर अत्याचार के मामले में नंबर वन बन चुका है. लानत है ऐसी सरकार पर जो अपनी बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पाती. यूपी में 40 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. देश में बच्चों में सर्वाधिक कुपोषण यूपी में है. ऐसी सरकार को जो अपने बच्चों को भूखा बर्दाश्त कर ले क्या ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक़ है.”

अपने भाषण में आकाश आनंद ने कहा, “...आंखें खोलो और देखो यूपी में क्या प्रगति हो रही है. हमने फिर से देखा तो पता चला कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का डेटा कहता है कि यूपी में 16500 से ज़्यादा अपहरण के केस यूपी में दर्ज हुए. जो सरकार बहन बेटियों पर अत्याचार होने दे, जो बच्चों को भूखा रखे, जो बड़े-बुजुर्गों को फ्री राशन के नाम पर ग़ुलाम बनाकर रखे, जो युवाओं को बेरोज़गार रखे, ऐसी सरकार को क्या कहना चाहिए?”

यूपी सरकार की तुलना अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार से करते हुए आकाश आनंद ने कहा, “ऐसा शासन पता है कहां होता है, ऐसी सरकार आतंकवादियों की सरकार होती है, ऐसी सरकार तालिबान, अफ़ग़ानिस्तान में चलती है. भाजपा की सरकार बुलडोजर की सरकार नहीं, आतंकवादियों की सरकार है, ऐसी सरकार के ख़त्म होने का अब समय आ गया है.”

यहीं आकाश आनंद ने अपने समर्थकों से यह तक कह दिया कि अगली बार जब बीजेपी के लोग उनके बीच वोट मांगने आएं तो उन्हें वोट देने के बजाये ‘जूते से मारो.’

आनंद ने कहा, “ऐसी सरकार जो रोजगार नहीं देती, जो पढ़ने नहीं देती, ऐसी सरकार को कोई हक़ नहीं सत्ता में आने का, ऐसे लोग अगर आपके बीच में आएं तो जूता तैयार कर लीजिएगा, ऐसे लोगों को वोट की जगह जूता मारने का समय आ गया है.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news