खेल

केकेआर से हार पर डीसी के गेंदबाजी कोच ने कहा, 'हम कोई बहाना नहीं बनाएंगे...'
30-Apr-2024 1:42 PM
केकेआर से हार पर डीसी के गेंदबाजी कोच ने कहा, 'हम कोई बहाना नहीं बनाएंगे...'

कोलकाता, 30 अप्रैल । घरेलू मैदान पर लगातार दो जीत के बाद ईडन गार्डन्स में केकेआर के खिलाफ मैच में डीसी की 7 विकेट से हार के बाद गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा कि टीम हार के लिए किसी भी बहाने के पीछे नहीं छुपेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच मैच एकतरफा रहा लेकिन फिल साल्ट की तूफानी पारी ने दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। लगातार विकेट गंवाने के बाद कुलदीप यादव के 26 गेंदों में नाबाद 35 रनों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी मुश्किल से 20 ओवरों में 153/9 का स्कोर बनाया।

हालांकि, घरेलू टीम केकेआर ने फिल साल्ट के 33 गेंदों पर 68 रनों की बदौलत 16.3 ओवर में यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

डीसी ने अब तक अपने 11 मैचों में छह हारे और पांच जीते हैं। वर्तमान में डीसी अंक तालिका में छठे स्थान पर है। अभी दिल्ली के तीन मैच बाकी हैं।

होप्स ने कहा, "हमारी किस्मत अभी भी हमारे हाथों में है। अगर हम तीन मैच जीत सकते हैं और 16 अंक हासिल कर सकते हैं, तो नतीजे काफी अच्छे हो सकते हैं।

"लेकिन अभी हमारे पास एक सप्ताह की छुट्टी है जहां हम फिर से रणनीति में कुछ बदलाव कर सकते हैं और देख सकते हैं कि क्या हमें किसी भी चीज़ के बारे में थोड़ा अलग तरीके से सोचने की ज़रूरत है। हम तीन में से दो मैचों के लिए दिल्ली वापस जा रहे हैं। जाहिर तौर पर इस समय यह एक बहुत ही हाई स्कोरिंग पिच है और फिर हमें बेंगलुरु भी जाना है। हमने एक मौका गंवा दिया और अब हम इसके लिए किसी भी बहाने के पीछे नहीं छुपेंगे।"

पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बारे में बोलते हुए, होप्स ने बताया, "इसके पीछे सोच यह थी कि हम बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, हम इसमें सफल नहीं हुए।

दिल्ली कैपिटल्स अपने अगले मैच में 7 मई को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news