खेल

उबेर कप: भारत की महिलाएं चीन से हारीं, ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहीं
30-Apr-2024 2:12 PM
उबेर कप: भारत की महिलाएं चीन से हारीं, ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहीं

नई दिल्ली, 30 अप्रैल । बीडब्ल्यूएफ थॉमस और उबेर कप 2024 में पहले ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी युवा भारतीय महिला टीम ने अपने आखिरी ग्रुप ए मुकाबले में मजबूत और मेजबान चीन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें 0-5 से हार का सामना करना पड़ा और वे ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहीं।

25 वर्ष से कम की औसत आयु वाला भारतीय दल उस संगठन के सामने हमेशा कमज़ोर साबित होता था, जिसमें विश्व के सभी शीर्ष-10 रैंक वाले खिलाड़ी होते हैं।

हालांकि टीम 0-5 से हार गई और ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही, लेकिन वे अपने क्वार्टर फाइनल से पहले बहुत सारी सकारात्मक बातें लेकर आएंगे।

शुरुआती एकल में, इशरानी बरुआ ने ओलंपिक चैंपियन चेन युफेई से मुकाबला किया और पहले गेम में 6-4 की बढ़त भी बना ली, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने मैच पर नियंत्रण कर लिया और 21-12, 21-10 से जीत हासिल की।

मैच के बाद इशरानी ने कहा, “यह पहली बार था जब मैं इतने शीर्ष खिलाड़ी के साथ खेल रही थी। मैच की गति काफी तेज़ थी लेकिन मैंने जितनी गलतियाँ की उससे मैं खुश नहीं हूँ। यदि मैं लंबी रैलियां खेल पाती, तो मेरे पास अंक जीतने का मौका होता। ''

इसके बाद राष्ट्रीय चैंपियन प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा विश्व नंबर एक खिलाड़ी चेन किंग चेन और जिया यी फैन से 13-21, 12-21 से हार गईं। इससे पहले अनमोल खरब को दूसरे एकल में हान यू के खिलाफ दूसरे गेम में रिटायर हर्ट होना पड़ा था। उस समय स्कोर 9-21, 1-4 था।

टाई पहले से ही तय होने के साथ, सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर और तन्वी शर्मा के दूसरे युगल संयोजन ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सके।

प्रतियोगिता में भारतीय टीम के लिए पदार्पण कर रही पंद्रह वर्षीय तन्वी शर्मा दूसरे गेम में एशियाई चैंपियन वांग झी यी से भिड़ गईं और 7-21, 16-21 से हार गईं।

परिणाम: भारत चीन से 0-5 से हार गया (इशरानी बरुआ चेन यू फी से 12-21, 10-21 से हार गईं; प्रिया कोन्जेंगबाम/श्रुति मिश्रा चेन किंग चेन/जिया यी फैन से 13-21, 12-21 से हार गईं; अनमोल खरब हान यू से 9-21, 1-4 हार गईं (रिटायर); सिमरन सिंघी/रितिका ठाकर लियू शेंग शू/तांग निंग से 9-21, 10-21 से हार गईं; तन्वी शर्मा वांग ज़ी यी से 7-21, 16-21 से हार गईं।

--(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news