ताजा खबर

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम ज़मानत के सवाल पर विचार कर सकते हैं
04-May-2024 9:39 AM
केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम ज़मानत के सवाल पर विचार कर सकते हैं

कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते हैं.

केजरीवाल ने दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के मामले में अपनी गिरफ़्तारी को चुनौती दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने लंबी जांच के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया था.

क़ानूनी समाचार देने वाली वेबसाइट बॉर एंड बैंच और लाइव लॉ के मुताबिक़ जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच ने शुक्रवार को दो घंटे तक केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की और 7 मई को अगली तारीख़ के लिए सुनवाई को टाल दिया.

अदालत में सुनवाई के दौरान जस्टिस खन्ना ने अतिरिक्त महाधिवक्ता एसवी राजू से कहा कि ऐसा लग रहा है कि अभी इस सुनवाई में और वक्त लगेगा, अगर ऐसा होता है तो हम चुनावों की वजह से केजरीवाल को अग्रिम ज़मानत देने के सवाल पर विचार कर सकते हैं.

अदालत की इस टिप्पणी के बाद महाधिवक्ता की तरफ़ से अदालत से कहा गया कि संजय सिंह के बयानों को देखा जाए, वो सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के के बाद किस तरह के बयान दे रहे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news