ताजा खबर

यूपी से पलायन कर चुकी कांग्रेस, पांच साल नहीं दिखीं सोनिया गांधीः यूपी बीजेपी अध्यक्ष
04-May-2024 9:43 AM
यूपी से पलायन कर चुकी कांग्रेस, पांच साल नहीं दिखीं सोनिया गांधीः यूपी बीजेपी अध्यक्ष

रायबरेली से राहुल गांधी के कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस यूपी से पलायन कर चुकी है.

पत्रकारों से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी देश का एक बड़ा राजनीतिक संगठन है, कांग्रेस ने लंबे समय तक देश की सरकार का नेतृत्व किया है लेकिन यूपी से कांग्रेस पलायन कर चुकी है."

भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "पांच साल में राहुल गांधी कभी अमेठी नहीं आए, श्रीमति सोनिया गांधी कभी रायबरेली नहीं आईं. निश्चित रूप से इनके मन में ये भाव रहा होगा कि अगर अमेठी गया तो जनता सवाल पूछेगी कि कहां थे लेकिन रायबरेली में ये लोगों को भ्रमित करने का प्रयास करेंगे. लेकिन देश की जनता सच जानती हैं."

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी मज़बूती से चुनाव लड़ रही है और पार्टी कार्यकर्ता दस साल के कार्यकाल का लेखा जोखा लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं.

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से नामांकन पत्र दाख़िल कर दिया है.

अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव न लड़ने पर बीजेपी हमलावर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि "डरो मत, भागो मत."

पश्चिम बंगाल के बर्धमान में पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, "मैं आज इन्हें कहता हूं कि अरे डरो मत और भागो मत."

सोनिया गांधी के चुनाव न लड़ने पर मोदी ने अपने भाषण में कहा, "मैंने पहले ही कहा था. दो-तीन महीने पहले ही कहा था, इनकी सबसे बड़ी नेता चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेंगी और भाग जाएंगी और वो भाग गईं. राजस्थान से राज्यसभा गईं." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news