खेल

लखनऊ और केकेआर की टक्कर, जानें मैच से जुड़े अहम आंकड़े
05-May-2024 2:06 PM
लखनऊ और केकेआर की टक्कर, जानें मैच से जुड़े अहम आंकड़े

लखनऊ, 5 मई । लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) रविवार शाम को आईपीएल 2024 के अपने अंतिम घरेलू मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की मेजबानी करेगा।

एलएसजी वर्तमान में 10 मैचों में 12 अंकों और 0.094 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि केकेआर के 10 मैचों में 14 अंक हैं और सभी टीमों के बीच सबसे अच्छा नेट रन रेट 1.098 है।

एलएसजी ने चार बार केकेआर का सामना किया है और उससे उसे एकमात्र हार पिछले महीने कोलकाता में अपने पिछले मुकाबले में मिली थी।

संभावित प्लेइंग 11

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।

एलएसजी: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदौनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और मोहसिन खान।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news