ताजा खबर

मतदान सामग्री लेकर दल रवाना अधिकारियों ने गुलाब फूल देकर किया उत्साहवर्धन
06-May-2024 2:20 PM
 मतदान सामग्री लेकर दल  रवाना  अधिकारियों ने  गुलाब फूल देकर किया उत्साहवर्धन

  कलेक्टर व एसएसपी सुबह से निकले मतदान दलों की व्यवस्थाओं और सुरक्षा को देखने  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 मई ।   
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह और एसएसपी  संतोष सिंह ने बीटीआई कॉलेज पहुंच मतदान दल को गुलाब फूल भेंटकर शुभकामनाएं दी। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने निर्वाचन कार्याें की व्यवस्था में लगे अतिरिक्त कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर से लेकर मतदान कर्मियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। फिर मतदान दलों को मतदान केंद्र के लिए रवाना होने का सिलसिला शुरू हुआ। यही नहीं, कलेक्टर ने टेंट, पानी , साफ-सफाई की व्यवस्था से लेकर मतदान दलों को ले जाने वाले वाहनों के चालकों और कंडक्टरों से भी सुबह मुलाकात की।   

कलेक्टर ने एसएसपी की मौजूदगी में सुरक्षा कर्मियों से भी बात कर उनका उत्सावर्धन किया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से निर्वाचन दलों और मतदान सामग्रियों की सुरक्षा करने के कर्तव्य को हर हाल में पूरा करने को कहा। कलेक्टर ने पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को गुलाब का फूल देकर सभी की सलामती और निर्विन्घ चुनाव की आशा जताई। इस बार की स्ट्रांग रूम की व्यवस्था देख मतदान दल के सदस्य काफी खुश हुए और जिला प्रशासन की सराहाना की।

मतदान दल को आज ईवीएम मशीनें, वीवीपैट सहित मेडिकल किट देकर बस से रवाना किया गया। साथ ही सुरक्षाबल की टीम भी उनके साथ थी। कलेक्टर ने  निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप और सभी एआरओ को गुलाब फूल भेंटकर शुभकामनाएं दी। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि मतदान दलों के सुविधाओं में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होगी। सारी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। मतदान दल को बेहतर प्रशिक्षण दिया गया है और प्रशिक्षण पाकर अवश्य ही बेहतर तरीके से मतदान को कराएंगे। उनकी सुविधाओं में कोई कमी न हो, इसके लिए चेकलिस्ट, फलो चार्ट की व्यवस्था की गई है। मतदान प्रशिक्षण संबंधी वीडियो भी शेयर किए गए है। एसएसपी श्री सिंह ने कहा कि मतदान दलों के साथ सुरक्षा कर्मियों को भी रवाना किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए पूर्ण तैयारियां की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news