खेल

मुंबई और हैदराबाद की टक्कर, जानें मैच से जुड़े अहम आंकड़े
06-May-2024 2:34 PM
मुंबई और हैदराबाद की टक्कर, जानें मैच से जुड़े अहम आंकड़े

मुंबई, 6 मई । मुंबई इंडियंस (एमआई) सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से भिड़ेगी। मैच वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

पिछली बार जब ये दोनों टीमें 27 मार्च को हैदराबाद में भिड़ी थी, तो एमआई को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

मुंबई 11 मैचों में से 3 जीत के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। दूसरी ओर, हैदराबाद 10 में से 6 जीत के बाद चौथे पायदान पर है।

अब तक टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं। 12 में मुंबई और 10 में हैदराबाद को जीत मिली।

संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, और टी नटराजन।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news