ताजा खबर

सही रणनीति और नियमित अध्ययन से यूपीएससी में सफलता संभव - डांगे
06-May-2024 5:38 PM
सही रणनीति और नियमित अध्ययन से यूपीएससी में सफलता संभव - डांगे

 रायपुर, 6 मई ।  युवा संस्था में "यूपीएससी और पीएससी परीक्षाओं में सफलता के सूत्र" विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के  मुख्य वक्ता अभिषेक डांगे थे। जिनका हॉल ही में घोषित सिविल सेवाओं के परीक्षा में छत्तीसगढ़ से चयनित हुए हैं।।

श्री डांगे ने अपनी जीवनी एवं यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के संबंध में उपस्थित छात्रों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में पिछले वर्ष के पूछे गए प्रश्न और लगातार मॉक टेस्ट के द्वारा सफ़लता पाई जा सकती है। उन्होंने कहा की परीक्षा के प्रारंभिक असफलता से कभी निराश नहीं होना है, बल्कि अपनी कमी को पहचानना और उसे सुधारना है। उन्होने कहा की पिछले चार वर्षों से उन्होंने पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रमों से दूरी बनाकर सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लगातार शासकीय नालंदा लाइब्रेरी में रहकर पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया क्योंकि उन्होंने अपना भरोसा हमेशा बनाए रखा।डांगे ने उपस्थित छात्रों के सवालों का धैर्यपूर्वक जवाब दिया।

इसके बाद मतदान जागरूकता हेतु  छात्रों से शत प्रतिशत मतदान करने का शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए युवा के संस्थापक एम राजीव ने कहा की श्री डांगे के प्रेरक उद्बोधन ने सेमिनार में उपस्थित छात्रों में एक नई उम्मीद और जोश भरा है। सेमिनार में युवा सदस्यों के अलावा महावीर विद्यालय, गुढियारी के संचालक  वीरेंद्र माहेश्वरी एवं उनकी छात्राएं, अन्य महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news