राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हथियारों के साथ आतंकवादी गिरफ्तार
17-Jun-2024 2:19 PM
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हथियारों के साथ आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर, 17 जून । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों ने सोमवार को ये जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी की पहचान कश्मीर के हंदवाड़ा तहसील के कचरी गांव के जाकिर हमीद मीर के रूप में की है। अधिकारियों ने कहा, "गिरफ्तार आतंकवादी सीमा पार अपने पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं और जांच के दौरान और खुलासे होने की उम्मीद है।" इस बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में हर कीमत पर आतंकवाद का सफाया करने को कहा है।

साथ ही अमित शाह ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों द्वारा बनाए गए आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को भी नष्ट करने का आदेश दिया है। इस बीच, बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया। मुठभेड़ सोमवार सुबह हुई, लेकिन ऑपरेशन अभी भी जारी है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news