राष्ट्रीय

कर्नाटक : पोक्सो मामले में सीआईडी ​​के सामने पेश हुए पूर्व सीएम येदियुरप्पा
17-Jun-2024 3:02 PM
कर्नाटक : पोक्सो मामले में सीआईडी ​​के सामने पेश हुए पूर्व सीएम येदियुरप्पा

 बेंगलुरु, 17 जून । कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस. येदियुरप्पा पोक्सो मामले में पूछताछ के लिए सीआईडी ​​पुलिस के सामने पेश हुए। सीआईडी के सामने पेश होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि वह अब सीआईडी ​​के पास जा रहे हैं और वापस लौटेंगे। बता दें कि सीआईडी ​​पुलिस अधीक्षक (एसपी) सारा फातिमा की अगुवाई वाली टीम इस मामले में येदियुरप्पा से पूछताछ करेगी। इस मामले में गिरफ्तारी का सामना कर रहे येदियुरप्पा को शुक्रवार को अस्थायी राहत मिल गई। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पुलिस को उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू नहीं करने का निर्देश दिया।

न्यायमूर्ति कृष्ण एस. दीक्षित की अध्यक्षता वाली पीठ ने येदियुरप्पा को सोमवार को बिना किसी चूक के अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था, जैसा कि उन्होंने पुलिस को दिए अपने जवाब में उल्लेख किया था। मार्च में येदियुरप्पा के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की गई थी। एक महिला ने आरोप लगाया कि जब वह मदद मांगने पूर्व सीएम के आवास पर गईं तो उनकी बेटी को परेशान किया गया। 3 मार्च 2024 को पीड़िता की मां ने सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न किया गया है। इस घटनाक्रम के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री को इसलिए निशाना बना रही है क्योंकि पार्टी लोकसभा चुनाव में हार को पचा नहीं पा रही है। सोशल मीडिया पर मंत्री जोशी ने दावा किया कि राज्य सरकार अपने कुशासन को छिपाने के लिए 81 वर्षीय नेता के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराकर उनके खिलाफ साजिश कर रही है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news