राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में रेल हादसे के लिए भारत सरकार जिम्मेदार : राबड़ी देवी
17-Jun-2024 4:16 PM
पश्चिम बंगाल में रेल हादसे के लिए भारत सरकार जिम्मेदार : राबड़ी देवी

पटना, 17 जून । पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा पश्चिम बंगाल में हुआ है, इसलिए ममता बनर्जी समझेंगी। वहीं, राबड़ी देवी ने हादसे के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि हमारा लॉ एंड आर्डर ठीक है।

क्या ठीक है, यह तो दिख ही रहा है, बिहार में रोज मर्डर हो रहा है, बलात्कार हो रहा है, बलात्कार करके मारकर फेंक दिया जा रहा है। सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के 'यादव और मुसलमान का हम काम नहीं करेंगे, क्योंकि इन लोगों ने राजद को वोट किया है' बयान पर राबड़ी देवी ने कहा कि वह चुनाव कैसे जीते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या वह सिर्फ राजपूतों के वोट से चुनाव जीते हैं? बता दें कि पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है। मालगाड़ी की टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। यह हादसा सोमवार सुबह करीब नौ बजे का है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news