राष्ट्रीय

नोएडा में चलती कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
17-Jun-2024 4:46 PM
नोएडा में चलती कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

नोएडा, 17 जून । देश के कई हिस्सों के साथ ही नोएडा में भीषण गर्मी का कहर जारी है। दूसरी तरफ आग लगने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच नोएडा से कार में आग लगने का एक और मामला सामने आया है। इस घटना में एक चलती कार में आग लग गई और कार आग के गोले में तब्दील हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया।

इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 1.55 बजे सुपरटेक मॉल सेक्टर-61 के सामने फ्लाईओवर पर सेक्टर-71 से अट्टा मार्केट सेक्टर-18 की ओर जाती कार (डीएल 16 डीएन 4540) में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग के मुताबिक भीषण गर्मी के चलते कार में लगी एसी के तारों में शॉर्ट सर्किट होता है। जिसकी वजह से आग लगने की ज्यादातर घटनाएं सामने आ रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक कार की वायरिंग काफी पुरानी होने की वजह से भी कई गाड़ियों में आग लगने की घटना सामने आती है। -- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news