राष्ट्रीय

टोरंटो में ऑफिस की इमारत में शूटिंग, तीन की मौत
18-Jun-2024 1:13 PM
टोरंटो में ऑफिस की इमारत में शूटिंग, तीन की मौत

ओटावा, 18 जून । कनाडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो में एक ऑफिस की इमारत में शूटिंग की घटना सामने आई है। इसमें शूटर सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि डॉन मिल्स इलाके में गोलियां चलने की खबर मिलने के बाद स्थानीय समय के अनुसार सोमवार दोपहर बाद 3.25 बजे पुलिस को फोन कर सूचना दी गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पाया कि दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई थी। इनमें एक पुरुष की पहचान शूटर के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि शूटिंग से पहले उनके बीच झगड़ा हुआ होगा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। फिलहाल घटना स्थल के पास एक डे केयर सेंटर और एक प्राथमिक स्कूल को बंद कर दिया गया है। सीबीसी न्यूज ने बताया कि सोमवार शाम 6.30 बजे तक दोनों संस्थानों के सभी बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया था। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news