राष्ट्रीय

पेपर लीक पर सीएम नीतीश कुमार गंभीर, सख्त से सख्त होगी कार्रवाई : सम्राट चौधरी
18-Jun-2024 4:24 PM
पेपर लीक पर सीएम नीतीश कुमार गंभीर, सख्त से सख्त होगी कार्रवाई : सम्राट चौधरी

पटना, 18 जून । नीट पेपर लीक मामले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र लीक करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस पर कानून बनाने का काम चल रहा है। पेपर लीक को लेकर सीएम नीतीश कुमार गंभीर हैं। जो भी लोग प्रश्न पत्र लीक के काम में लगे हुए हैं, सब पर कार्रवाई होगी।

सीतामढ़ी के जेडीयू एमपी देवेश चंद्र ठाकुर के बयान के बाद बिहार में बवाल मचा हुआ है। देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा था कि वो मुस्लिम और यादव समुदाय के लोगों का काम नहीं करेंगे। उनका कहना है कि उन्होंने उनको वोट नहीं दिया, इसलिए उनका काम नहीं करेंगे। ठाकुर के इस बयान के बाद एक तरफ जेडीयू अपने स्तर से जवाब दे रही है, वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपना बयान जारी करते हुए उनका बचाव किया है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी भावनाओं को प्रकट किया है। उनका भाव अलग था, उनके कहने का मतलब भी अलग था, जिसे गलत संदर्भ में नहीं लिया जाना चाहिए। सिन्हा ने कहा कि स्वाभाविक सी बात है, जो वोट देता है उसकी प्राथमिकता रहती है। जो वोट नहीं देता है उसके लिए भी एनडीए सरकार काम करती है। ऐसे लोगों को सोचना चाहिए कि एक जाति की जिम्मेदारी से कब मुक्त होंगे? गुलाम बनकर कब तक रहेंगे। एक व्यक्ति जो कोर्ट से सजायाफ्ता है, उसके बंधुआ मजदूर बनकर लोग कब तक रहेंगे? --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news