अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप को एक आदमी ने दिया पाँच करोड़ डॉलर का चंदा
21-Jun-2024 8:45 AM
ट्रंप को एक आदमी ने दिया पाँच करोड़ डॉलर का चंदा

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के लिए अरबपति टिमोथी मेलन ने अकेले पाँच करोड़ डॉलर चंदा दिया है.

ट्रंप के लिए काम करने वाली "एमएजीए इंक" नामक सुपर-पैक फंड ने फेडरल चुनाव आयोग को बताया कि उसने पिछले महीने लोगों से 6.8 करोड़ डॉलर से अधिक का चंदा लिया था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पिट्सबर्ग स्थित मेलन बैंकिंग परिवार के उत्तराधिकारी टिमोथी मेलन ने ट्रंप को पाँच करोड़ डॉलर चंदा दिए.

वहीं अरबपति लिज़ और डिक उइहलीन ने एक करो डॉलर चंदा दिए हैं.

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, ट्रंप को न्यूयॉर्क हश-मनी केस में दोषी ठहराने के एक दिन बाद मेलन ने ये चंदा भेजा था.

मेलन ने एक निर्दलीय राष्ट्रपति प्रत्याशी रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को भी सबसे ज्यादा दो करोड़ डॉलर चंदा दिया है.

मेलन द्वारा दिए चंदे की मदद से पिछले कुछ सप्ताह में ट्रंप की टीम ने चुनाव प्रचार में राष्ट्रपति बाइडन से ज्यादा खर्च किया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news