अंतरराष्ट्रीय

कनाडा में ख़ालिस्तान समर्थकों के 'जनता दरबार' लगाने पर भारत ने जताया विरोध
21-Jun-2024 11:24 AM
कनाडा में ख़ालिस्तान समर्थकों के 'जनता दरबार' लगाने पर भारत ने जताया विरोध

कनाडा के वैंकूवर में ख़ालिस्तान समर्थकों ने कथित जनता दरबार लगाया, जिसके खिलाफ भारत ने विरोध दर्ज कराया है.

अधिकारियों ने बताया कि 20 जून को वैंकूवर में ख़ालिस्तान समर्थकों के जनता दरबार लगाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने को लेकर भारत ने कड़ा विरोध जताया है.

भारत ने कनाडाई उच्चायोग को एक पत्र जारी कर गंभीर आपत्ति जताई है.

भारत ने पत्र में जस्टिन ट्रूडो सरकार द्वारा खालिस्तानी की मांग करने वाले लोगों कनाडा में जगह दिए जाने का भी विरोध किया है.

भारत ने कनाडाई संसद द्वारा खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की याद में "मौन" रखने के एक दिन बाद विरोध जताया था.

पिछले साल जून ब्रिटिश कोलंबिया में ख़ालिस्तन समर्थक निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा ने कहा था कि निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के उसके पास 'विश्वसनीय सबूत' हैं

14 जून को जी7 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news