अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन की जेल में 5 साल बिताने के बाद जूलियन असांज हुए रिहा, अमेरिका से हुई डील
25-Jun-2024 8:33 AM
ब्रिटेन की जेल में 5 साल बिताने के बाद जूलियन असांज हुए रिहा, अमेरिका से हुई डील

सालों चली कानूनी लड़ाई के बाद विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ब्रिटेन की जेल से रिहा हो गए हैं. अमेरिकी प्रशासन के साथ समझौता होने के बाद जूलियन असांज को रिहा किया गया है.

52 वर्षीय असांज पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज़ चुराने और सार्वजनिक करने के आरोप थे.

अमेरिकी प्रशासन ने आरोप लगाए थे कि इराक और अफ़गानिस्तान से जुड़ी जो फ़ाइलें विकिलीक्स ने सार्वजनिक की थी उससे कई लोगों की ज़िंदगी खतरे में पड़ गई थी.

जूलियन असांज बीते 5 सालों से ब्रिटेन की जेल में क़ैद थे और वो अंदर से अमेरिका में प्रत्यर्पित होने का केस लड़ रहे थे. अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक़, असांज अमेरिका में हिरासत में समय नहीं बिताने वाले हैं.

अदालत की एक चिट्ठी के अनुसार- जूलियन ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर विकिलीक्स ने पोस्ट किया है, ''जूलियन असांज आज़ाद हैं. 1901 दिनों की कैद के बाद वो 24 जून की तड़के बेलमार्श की जेल से बाहर आए. लंदन की हाईकोर्ट से उन्हें ज़मानत मिली और स्टैंस्टेड एयरपोर्ट पर उन्हें रिहा किया गया जहां से उन्होंने यूके छोड़ा.''

विकिलीक्स के मुताबिक जूलियन असांज की रिहाई वैश्विक कैंपेन, संयुक्त राष्ट्र में आवाज़ उठाने वाले नेताओं के प्रयास हैं.

इसके बाद ही अमेरिका के साथ समझौता हो पाया, हालांकि अभी इस समझौते का ब्योरा विकिलीक्स के पास भी नहीं है.

विकिलीक्स ने कहा, ''पांच साल तक 2*3 मीटर की सेल में हर रोज़ 23 घंटे बिताने के बाद वो अपनी पत्नी स्टेला असांज और अपने बच्चों से मिलेंगे, जिन्होंने उन्हें(असांज) को जेल में ही देखा.''

जूलियन असांज ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ब्रिटेन को छोड़ दिया है. अमेरिका के साथ उनकी क्या डील हुई है, इसे लेकर अभी जानकारियां बाहर नहीं आई है. 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news