अंतरराष्ट्रीय

हवाई में जंगल की आग से जली महिला की मौत के बाद मृतकों की संख्या 102 हुई
25-Jun-2024 11:45 AM
हवाई में जंगल की आग से जली महिला की मौत के बाद मृतकों की संख्या 102 हुई

होनोलूलू, 25 जून। अमेरिका में एक सदी से भी अधिक समय में लगी सर्वाधिक भयावह आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस आग ने पिछले साल हवाई द्वीप माउई के ऐतिहासिक शहर लहाइना को तबाह कर दिया था

क्लॉडेट हेर्मेंस (68) की 28 मार्च को होनोलूलू के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई।

माउई पुलिस विभाग ने होनोलूलू मेडिकल परीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी का हवाला देते हुए हेर्मेंस की मृत्यु की घोषणा की।

होनोलुलु के मेडिकल परीक्षक डॉ. मासाहिको कोबायाशी ने बताया कि हेर्मेंस के शरीर का 20 प्रतिशत हिस्सा जल गया था और कई अन्य समस्याओं के कारण उसका मामला जटिल हो गया था।

आग लगने के दिन उसे पहले माउई के अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अगले दिन उसे राज्य की एकमात्र बर्न यूनिट में इलाज के लिए ओहू ले जाया गया। लगभग चार महीने बाद वह अस्पताल में भर्ती हुई।

आठ अगस्त को लगी जंगल की आग पिछले एक सदी में अमेरिका में सर्वाधिक घातक आग थी। इसकी वजह से लहाइना में करीब 3000 इमारतें नष्ट हो गईं और 12,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए।

अधिकारियों ने फरवरी में 101वीं मौत की पुष्टि की। (एपी)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news