राष्ट्रीय

पुणे पुलिस ने एल3 बार के शौचालय में ड्रग लेने वाले लड़के को मुंबई से पकड़ा
25-Jun-2024 3:13 PM
पुणे पुलिस ने एल3 बार के शौचालय में ड्रग लेने वाले लड़के को मुंबई से पकड़ा

 मुंबई/पुणे, 25 जून । पुणे पुलिस ने लिक्विड लेजर लाउंज (एल3) के शौचालय में कथित तौर पर ड्रग लेते देखे गए दो लड़कों में से एक को मुंबई से हिरासत में लिया है। दोनों लड़के नाबालिग बताए जा रहे हैं। यह लड़का पुलिस की नजर में तब आया जब एक वायरल वीडियो में उसे रविवार को एल3 बार के शौचालय की सीट के पास बैठ कर ड्रग लेते हुए देखा गया। इसके बाद बड़ा राजनीतिक विवाद पैदा हो गया। पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।

सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए लड़के से पूछताछ की जाएगी, ताकि वीडियो में दिख रहे उसके दोस्त की पहचान का भी पता चल सके। यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि उसे कथित नशीला पदार्थ कहां से या किससे मिला, एल3 परिसर में रेव पार्टी का आयोजन किसने किया था, उस सुबह पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल थे। पुलिस एल3 सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। फुटेज में रविवार सुबह पॉश इलाके में स्थित प्रतिष्ठान के आधिकारिक रूप से बंद होने के बाद चार दर्जन से ज्यादा युवक मौज-मस्ती करते नजर आए। एक अमीर व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने खाने-पीने पर करीब 85 हजार रुपये उड़ा दिए।

अब तक कम से कम तीन युवकों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। पुलिस उस सुबह एल-3 में मौजूद सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रही है। अन्य आठ लोगों को गिरफ्तार कर 29 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इसके अलावा मामले की जांच लंबित रहने तक चार पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है। सत्तारूढ़ महायुति के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मामले का संज्ञान लिया और नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी बार-रेस्तरां-पब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। यहां तक ​​कि सीएम ने पुणे में ऐसे किसी भी प्रतिष्ठान पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया जो नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। नाना पटोले, रवींद्र धंगेकर, जयंत पाटिल, संजय राउत, सुषमा अंधारे जैसे विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) नेताओं ने राज्य में कानून-व्यवस्था के पतन के लिए सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news