राष्ट्रीय

594 पार्ट टाइम वोकेशनल ट्रेनिंग टीचर्स की नौकरी बहाल, बांसुरी स्वराज ने एलजी का जताया आभार
27-Jun-2024 3:14 PM
594 पार्ट टाइम वोकेशनल ट्रेनिंग टीचर्स की नौकरी बहाल, बांसुरी स्वराज ने एलजी का जताया आभार

नई दिल्ली, 27 जून । दिल्ली सरकार की ओर से 27 मई को जारी एक ऑर्डर के तहत हटाए गए 594 पार्ट टाइम वोकेशनल ट्रेनिंग टीचर्स की नौकरी दोबारा बहाल की गई। टीचर्स की नौकरी बहाल किये जाने के बाद नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का आभार जताया है। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि माननीय उपराज्यपाल वीके सक्सेना का हृदय से आभार और अभिनंदन, यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को भी बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि 594 पार्ट टाइम वोकेशनल ट्रेनिंग टीचर्स को दिल्ली सरकार ने 27 मई 2024 के ऑर्डर के तहत बहुत ही निर्ममता से नौकरी से निलंबित कर दिया था। ये वो टीचर्स हैं जो पिछले 30 से 40 सालों से दिल्ली के बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। कोविड में भी इन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों को शिक्षा देना जारी रखा।

अजीब सी बात है कि केजरीवाल सरकार ने इन पर खर्च होने वाले पूरे साल का पैसा यानी 2024-25 का पूरा का पूरा पैसा तो जारी करवा लिया, लेकिन बाद में इन्हें नौकरी से यह कहकर हटा दिया गया कि दिल्ली में हीट वेव है। उन्होंने कहा कि इन टीचर्स का काम स्किल डेवलपमेंट करना है और स्किल डेवलपमेंट तो बच्चों की गर्मी की छुट्टियों में ही होता है। इस एक डिसीजन से सिर्फ टीचर्स का ही नहीं बल्कि बच्चों का भी अहित हुआ है। कई टीचर्स तो ऐसे हैं जो जून में ही रिटायर हो रहे थे, सर्विस में अगर गैप आता है तो उसे टीचर्स की ग्रेच्युटी पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में दिल्ली के सातों सांसदों के एक डेलिगेशन ने माननीय उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात कर इन टीचर्स की वेदना प्रकट कर ज्ञापन दिया। मुझे बहुत खुशी है कि माननीय उपराज्यपाल ने एक बहुत ही सहानुभूति पूर्वक और एक बहुत ही संवेदनशील रवैया अपनाते हुए निर्देश दिए जिससे दिल्ली सरकार को 27 मई 2024 का अपना आर्डर वापस लेना पड़ा और इन 594 टीचर्स की नौकरी दोबारा बहाल कराई। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news