अंतरराष्ट्रीय

कीनिया में बढ़े हुए टैक्स के ख़िलाफ़ उग्र प्रदर्शन, पांच की मौत, संसद में आगजनी
26-Jun-2024 8:41 AM
कीनिया में बढ़े हुए टैक्स के ख़िलाफ़ उग्र प्रदर्शन, पांच की मौत, संसद में आगजनी

कीनिया में लोगों का उग्र प्रदर्शन जारी है और पुलिस कार्रवाई में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है. विरोध कर रहे लोगों ने कीनिया की संसद में भी घुसने की कोशिश की और एक हिस्से में आग भी लगा दी.

कीनिया की राजधानी नैरोबी में प्रदर्शनकारियों का समूह पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़कर संसद में घुस गया था.

दरअसल कीनिया की सरकार ने हाल ही में नया वित्त बिल पेश किया था, जिसमें कई सारे टैक्स में बढ़ोतरी की गई. इन बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ कीनिया के लोग सड़कों पर उतर गए हैं और उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

कीनिया के राष्ट्रपति विलियम रुतो ने बीते मंगलवार को एक संबोधन में कहा, ''देश की सुरक्षा और स्थिरता से खिलवाड़ करने वाले ख़तरनाक अपराधियों से निपटने के लिए हर रास्ता अपनाएंगे.''

कीनिया में विरोध प्रदर्शनों को नियंत्रण में करने के लिए सेना को उतारा जा चुका है.

नए वित्त बिल को लेकर कीनिया में कई दिनों से ये प्रदर्शन चल रहे थे लेकिन मंगलवार को संसद में बिल पास हो जाने के बाद प्रदर्शन उग्र हो गया. प्रदर्शनकारी संसद के अंदर जा घुसे, अंदर तोड़फोड़ की और कुछ हिस्सों में आग भी लगा दी.

कीनिया मेडिकल असोसिएशन के मुताबिक़ पुलिस ने कई राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें कम से कम पांच लोगों के मारे गए.

रबर बुलेट और आंसू गैस के गोलों का भी इस्तेमाल किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों के घायल होने की भी ख़बर है. मौक़े पर मौजूद बीबीसी के एक संवाददाता ने भी कई शवों को सड़क पर पड़े हुए देखा.

24 वर्ष के डैरिक म्वाथु ने बीबीसी से कहा, ''कुछ चीज़ें समझ से परे हैं जैसे कि आप ब्रेड पर कैसे 16 फ़ीसदी का टैक्स लगा सकते हो? आप सैनिटरी पैड पर कैसे टैक्स लगा सकते हो?''

''अराजकता और हिंसा'' से निपटने के लिए राष्ट्रपति रुतो ने कड़ी प्रतिक्रिया देने की बात कही है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news