अंतरराष्ट्रीय

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने रूस के पूर्व प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ जारी किया गिरफ़्तारी का वारंट
26-Jun-2024 8:42 AM
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने रूस के पूर्व प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ जारी किया गिरफ़्तारी का वारंट

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने रूस के पूर्व प्रधानमंत्री सर्गेई शोइगु और सेना प्रमुख वेलेरी गेरासिमोव के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया है. उन पर युद्ध अपराध और यूक्रेन में मानवता के ख़िलाफ़ अपराध के आरोप हैं.

दोनों पर सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर और बिजली नेटवर्क पर मिसाइल हमले के आदेश देने के आरोप हैं.

रूस इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट का सदस्य नहीं है. उसने इस एलान को खारिज करते हुए कहा कि इसका कोई महत्व नहीं है.

लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट का वारंट जारी करना दिखाता है कि रूसी अपराधों का दंड मिलना तय है.

पिछले साल इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने युद्ध अपराध के आरोप में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ख़िलाफ़ भी गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news