राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में पीड़ित महिलाओं से राज्यपाल के मिलने की संभावना
02-Jul-2024 11:54 AM
पश्चिम बंगाल में पीड़ित महिलाओं से राज्यपाल के मिलने की संभावना

कोलकाता, 2 जुलाई । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंदा बोस कूच बिहार के माथाभांगा और उत्तरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में महिलाओं पर हमले के मामले में एक्शन मोड में हैं। राज्यपाल के मंगलवार को पीड़ितों से मिलने की संभावना है। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल दिल्ली से दार्जिलिंग जिले के बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से सड़क मार्ग से चोपड़ा जाएंगे। चोपड़ा में हाल ही में एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता ने एक महिला को बुरी तरह पीटा था।

सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों से 'वास्तव में उस दिन क्या हुआ था' यह जानने के लिए बातचीत करेंगे। राज्यपाल स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी बातचीत करेंगे। इस बात की समीक्षा भी करेंगे कि पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित की गई है या नहीं। राज्यपाल सीवी आनंदा बोस ने पहले ही इस मामले में प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई पर राज्य के गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के अनुसार, समय मिलने पर राज्यपाल चोपड़ा से कूचबिहार जिले के माथाभांगा भी जा सकते हैं। यहां पर तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कथित तौर पर महिला भाजपा कार्यकर्ता पर हमला किया था। अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल वहां से कोलकाता लौटने के बजाय वापस दिल्ली जाएंगे। उनके दोनों मामलों में जमीनी स्तर पर मिली जानकारी के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news