राष्ट्रीय

सारनाथ की बदल रही है सूरत, यहां की दीवारें बताएंगी महात्मा बुद्ध की गाथा
04-Jul-2024 3:09 PM
सारनाथ की बदल रही है सूरत, यहां की दीवारें बताएंगी महात्मा बुद्ध की गाथा

वाराणसी, 4 जुलाई । वाराणसी से दस किलोमीटर दूर महात्मा बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ में देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए यह जगह आस्था का केंद्र है। बुद्ध के इस स्थान को अब खास तरीके से संवारा जा रहा है। सारनाथ का हर स्थान अब यहां आने वाले पर्यटकों को दूर से ही महात्मा बुद्ध की पवित्र धरती का अहसास कराएगा। सारनाथ की सड़कों को अब कुछ इस कदर सजाया जा रहा है कि वो यहां आने वाले पर्यटकों को महात्मा बुद्ध के जीवन गाथा को बता पाए।

इसी को देखते हुए सारनाथ म्यूजियम से लेकर बौद्ध मंदिर तक की सड़क को न सिर्फ बेहद खूबसूरत बनाया गया है, बल्कि सड़कों पर जगह जगह चुनार के लाल पत्थरों से खूबसूरत स्टोन आर्ट के जरिए महात्मा बुद्ध की गाथा को भी दीवारों पर उकेरा जा रहा है। पर्यटन अधिकारी आर के रावत ने कहा कि सारनाथ एक अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट स्पॉट है। यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। इसी को देखते हुए पूरे सारनाथ के सौंदर्यीकरण करने की योजना है। स्टोन आर्ट के जरिए महात्मा बुद्ध की गाथा को दीवारों पर लिखा जाएगा। उन्होंने कहा, सारनाथ में अच्छी सड़कें बनाई जा रही हैं, साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। सड़क किनारे लैंप भी लगाए जा रहे हैं। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news