राष्ट्रीय

कांग्रेस विधायक ने शिवकुमार की चेतावनी को किया नजरअंदाज, सिद्दारमैया का किया समर्थन
02-Jul-2024 3:58 PM
कांग्रेस विधायक ने शिवकुमार की चेतावनी को किया नजरअंदाज, सिद्दारमैया का किया समर्थन

मांड्या (कर्नाटक), 2 जुलाई । कर्नाटक में मांड्या जिले के मालवल्ली से कांग्रेस विधायक पी.एम. नरेंद्र स्वामी ने मंगलवार को सीएम सिद्दारमैया का समर्थन किया है। विधायक ने कहा कि सीएम सिद्दारमैया को पार्टी ने सीधे तौर पर नियुक्त नहीं किया है, बल्कि विधायकों से राय लेने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया है।" विधायक का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कड़ी चेतावनी देते हुए पार्टी पदाधिकारियों से नेतृत्व के मुद्दों पर बयान देने से बचने को कहा है। विधायक ने मालवल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी अभी भी अपने विधायकों की बहुमत की राय से बंधी हुई है। 2023 में सिद्दारमैया को वोटिंग के जरिए सीएम चुना गया था।

यह हमारी पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र है। अभी भी पार्टी आंतरिक लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी की संभावनाओं को देखते हुए दूसरों को भी अवसर दिए जाएंगे।" कांग्रेस विधायक शिवगंगा बसवराज ने बयान दिया कि शिवकुमार को सीएम बनाया जाना चाहिए। उनके इस बयान का जिक्र करते हुए विधायक नरेंद्रस्वामी ने कहा, "मुख्यमंत्री बदलने का मामला किसी को खुश करने या तारीफ करने के लिए नहीं उठाया जाना चाहिए। पहली बार विधायक बने व्यक्ति बहुत ज्यादा शोर मचा रहे हैं। इस मामले पर सार्वजनिक नहीं, पार्टी के भीतर चर्चा होनी चाहिए।" नरेंद्र स्वामी ने दावा किया कि उन्होंने लंबे समय तक मांड्या जिले में पार्टी को खड़ा किया है। मैं सड़कों पर जाकर अन्याय की शिकायत नहीं कर सकता। मैं उन लोगों की तरह अवसर पाने का हकदार हूं जो वर्तमान में मंत्री हैं। मेरे पास योग्यता और वरिष्ठता है, लेकिन मैंने पार्टी के फैसले को स्वीकार कर लिया है। अन्य लोगों को भी इसका पालन करना चाहिए।" -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news