राष्ट्रीय

हम तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण के विचार को लेकर चले हैं-मोदी
02-Jul-2024 4:54 PM
हम तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण के विचार को लेकर चले हैं-मोदी

नई दिल्ली, 2 जुलाई (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि जनता ने हमें चुना है और मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद उनकी घोर पराजय हुई।

पीएम मोदी ने कहा-विश्व का सबसे बड़ा चुनाव अभियान था, उसमें देश की जनता ने हमें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है, यह लोकतांत्रिक विश्व के लिए गौरवपूर्ण घटना है।
उन्होंने कहा-हमारे कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, यह इस चुनाव में हमारे लिए आशीर्वाद का कारण बना।
श्री मोदी ने कहा-देश की जनता ने देखा है कि हमारा एकमात्र लक्ष्य भारत सर्वप्रथम रहा है, हमारी हर नीति, निर्णय और कार्य का एक ही तराजू ‘भारत प्रथम’ रहा है।
उन्होंने कहा- हम तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण के विचार को लेकर चले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा- देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि जिस विकसित भारत के संकल्प को लेकर हम चले हैं उसके लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे और हमारे समय का पल पल और शरीर का कण-कण इस सपने को पूरा करने में लगाएंगे।
मेरी सरकार की कई सफलताएं और सिद्धियां हैं, इनमें एक प्रमुख सिद्धि यह है कि देश निराशा के गर्त से बाहर निकला और आत्मविश्वास की बुलंदी पर पहुंचा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news