खेल

टी20 विश्व कप में भारत जिस तरह खेला वह अद्भुत था: आईपीएल अध्यक्ष
04-Jul-2024 2:00 PM
टी20 विश्व कप में भारत जिस तरह खेला वह अद्भुत था: आईपीएल अध्यक्ष

नई दिल्ली, 4 जुलाई ।  आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने टी20 विश्व कप जीत के लिए गुरुवार को टीम इंडिया की जमकर सराहना करते हुए कहा कि मैन इन ब्लू ने "इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की"। भारत ने पिछले हफ्ते पुरुषों के टी20 विश्व कप फाइनल में रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हरा दिया, जिससे देश के दूसरे टी20 विश्व खिताब के लिए उनका 17 साल का इंतजार खत्म हो गया। इसके अलावा, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से एक प्रमुख खिताब के अपने 11 साल के सूखे को समाप्त कर दिया। अरुण धूमल ने आईएएनएस से कहा, "जिस तरह से भारत ने टी20 विश्व कप में खेला वह अद्भुत था। उन्होंने इसके लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की। यहां तक ​​कि, हमने वनडे विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया, दुर्भाग्य से हम एक मैच (फाइनल) हार गए। लेकिन अब टीम विश्व चैंपियन है और हम सभी को उन पर बहुत गर्व है।'' यह भारत का कुल मिलाकर चौथा विश्व कप खिताब है - 1983 में कपिल देव की टीम से लेकर 2007 टी20 विश्व कप में एमएस धोनी के यंग गन्स और 2011 में वनडे चैंपियन बनने तक। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news