खेल

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले जिम्बाब्वे ने चार्ल लैंगवेल्ट को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया
04-Jul-2024 5:23 PM
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले जिम्बाब्वे ने चार्ल लैंगवेल्ट को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

 हरारे, 4 जुलाई । भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। जिम्बाब्वे ने इससे पहले जस्टिन सैमन्स को मुख्य कोच और डियोन इब्राहिम को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था। लैंगवेल्ट दो कार्यकालों में दक्षिण अफ्रीका की कोचिंग टीम का हिस्सा रहे हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम करते हैं। जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने एक बयान में कहा कि नियुक्तियां मिशी जांच समिति द्वारा की गई सिफारिशों के अनुरूप थीं, जिसे हाल ही में संपन्न आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए अर्हता प्राप्त करने में टीम की विफलता की जांच के लिए स्थापित किया गया था, जिसके कारण मुख्य कोच के रूप में डेव हॉटन को इस्तीफा देना पड़ा।

इसमें आगे कहा गया, "सभी नियुक्तियां सैमन्स के परामर्श से की गईं, जिन्होंने स्टुअर्ट मात्सिकेनेरी को बनाए रखने का भी विकल्प चुना, हालांकि वह अब फील्डिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अमाटो माचिकिचो टीम के फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करना जारी रखेंगे।" सैमन्स 2021 से 2023 तक दक्षिण अफ्रीका पुरुष टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में रहे थे। इब्राहिम ने 2001 से 2005 तक जिम्बाब्वे के लिए 29 टेस्ट और 82 एकदिवसीय मैच खेले और हाल ही में न्यूजीलैंड की सीनियर पुरुष टीम के साथ काम किया। दक्षिण अफ़्रीकी जोड़ी रवीश गोबिंद और कर्टली डीज़ल क्रमशः रणनीतिक प्रदर्शन कोच और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में शामिल हुए हैं।

जेडसी ने कहा कि टीम मैनेजर की नियुक्ति को अभी अंतिम रूप देना बाकी है। भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे की पांच मैचों की टी20 सीरीज 6-14 जुलाई तक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में निर्धारित है। यह चौथी बार होगा जब जिम्बाब्वे द्विपक्षीय पुरुष टी20 श्रृंखला में भारत की मेजबानी करेगा, इससे पहले क्रमशः 2010, 2015 और 2016 में उसका भारत से सामना हुआ था। - (आईएएनएस) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news