अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन के नए पीएम किएर स्टार्मर की कैबिनेट में किन्हें मिली जगह
06-Jul-2024 8:31 AM
ब्रिटेन के नए पीएम किएर स्टार्मर की कैबिनेट में किन्हें मिली जगह

ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने अपने मंत्रिमंडल का गठन कर लिया है.

एंजेला रेनर को उप-प्रधानमंत्री बनाया गया है.

वहीं रेचल रीव्ज़ को वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है. रेचल रीव्ज़ ब्रिटेन की पहली महिला वित्त मंत्री हैं.

विदेश मंत्रालय का ज़िम्मा डेविड लैमी को सौंपा गया है, जबकि यिवेट कूपर को गृह मंत्री बनाया गया है.

जॉन हेली को रक्षा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है.

वहीं शबाना महमूद को न्याय मंत्री बनाया गया है.

ब्रिटेन में लेबर पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता में वापसी की है.

इस जीत के बाद किएर स्टार्मर ने कहा है, "हमने कर दिखाया है. आपने इसके लिए अभियान चलाया. आपने इसके लिए लड़ाई लड़ी. आपने इसके लिए वोटिंग की और अब वो घड़ी आ पहुंची है. बदलाव यहीं से शुरू होता है. और मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. पार्टी बदलने के लिए साढ़े चार साल की गई मेहनत, इसी दिन के लिए थी. बदलावों के साथ तैयार लेबर पार्टी देश की सेवा के लिए तैयार है."

वहीं हार के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने राष्ट्र को संबोधित किया और हार की ज़िम्मेदारी ली. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news