ताजा खबर

बलौदाबाजार हिंसा: भीम आर्मी जांजगीर चाम्पा का पूर्व जिलाध्यक्ष गिरफ्तार
07-Jul-2024 9:11 PM
बलौदाबाजार हिंसा: भीम आर्मी जांजगीर चाम्पा का पूर्व जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 जुलाई। रविवार को बलौदाबाजार हिंसा में शामिल भीम आर्मी जांजगीर चाम्पा के पूर्व जिलाध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोप है कि आरोपी द्वारा मंच में भडक़ाऊ एवं उत्तेजक भाषण देकर, धरना प्रदर्शन में आए लोगों को भडक़ाने का काम किया था।

जिले में 10 जून को हुए हिंसा में बलौदाबाजार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ज्ञात होकि आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खड़ी वाहनों में भी तोडफ़ोड़ करते हुए आग लगा दिया गया। 

धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान बलवा, तोडफ़ोड़ एवं आगजनी करने वाले आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दी जा रही है। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पहचान कार्यवाही करते हुए सरगर्मी से पता तलाश जारी है।

इसी क्रम में पुलिस द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन करने, मंच से उत्तेजक भाषण देकर लोगों को भडक़ाने वाले एवं इस दौरान उद्दंड उपद्रव करने वाले लोगों का चिन्हांकन कर उनकी गिरफ्तारी को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है, जिसके तहत पुलिस द्वारा रविवार को प्रकरण में शामिल आरोपी ओमप्रकाश बंजारे को गिरफ्तार किया गया है।

आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश बंजारे द्वारा घटना के दिन दशहरा मैदान बलौदाबाजार में आयोजित सभा कार्यक्रम में अत्यंत उत्तेजक एवं भडक़ाऊ भाषण देकर लोगों को भडक़ाने का काम किया गया। आरोपी ओमप्रकाश बंजारे जिला जांजगीर चांपा में भीम आर्मी का पूर्व जिला अध्यक्ष है तथा अभी वर्तमान में बिलासपुर से वकालत की पढ़ाई कर रहा है।
प्रकरण में 7 जुलाई तक की स्थिति में बलौदाबाजार में तोडफ़ोड़ एवं आगजनी करने वाले 156 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news