ताजा खबर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्ज़िट पोल पर क्या बोली बीजेपी और कांग्रेस
06-Oct-2024 11:23 AM
हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्ज़िट पोल पर क्या बोली बीजेपी और कांग्रेस

हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्ज़िट पोल पर बीजेपी नेता और अंबाला से उम्मीदवार अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया ज़हिर की है.

उन्होंने कहा, "ये महज़ एग्ज़िट पोल हैं. ज़मीन पर ऐसी कोई भी स्थिति नहीं है. हम भी अपनी रिपोर्ट इकट्ठा कर रहे हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इलाक़े में कांग्रेस का वोट प्रतिशत घटा है जबकि मेरे इलाक़े में वह बढ़ा है. इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस का जनाधार घटा है."

हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को आने वाले हैं. लेकिन उससे पहले जो एग्ज़िट पोल्स सामने आए हैं लगभग उन सभी में हरियाणा में कांग्रेस को जीत मिलती दिख रही है.

अनिल विज ने इन्हीं एग्ज़िट पोल्स को ग़लत बताते हुए कहा कि आठ तारीख़ को जब नतीजे निकलेंगे तब सब कुछ साफ हो जाएगा.

आम आदमी पार्टी पर उन्होंने कहा, हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी कोई भूमिका नहीं निभा सकती. ज़मीन पर भी उनकी मौजूदगी नहीं दिखाई दी थी.

वहीं किसानों को लेकर उनका कहना था कि हम किसानों के इलाकों में भी जीत रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि किसानों से जुड़े मुद्दे हैं.

वहीं एग्ज़िट पोल पर कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि 55-60 के बीच सीटें आएंगी. हमें पूरा बहुमत मिलेगा.”

कांग्रेस में सीएम कौन होगा इस सवाल पर उनका कहना था कि जो भी विधायक बनेगा वह सीएम बन सकता है. सीएम का फैसला विधायक दल तय करेगा.

हरियाणा का एग्ज़िट पोल

हरियाणा की 90 सीटों में सेइंडिया टुडे सी वोटरके एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ कांग्रेस को 50 से 58, बीजेपी को 20 से 28, जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी को 0 से 2 और अन्य को 10 से 14 सीटें मिलती दिख रही हैं.

भास्कर रिपोर्टर्स पोल में कांग्रेस को 44 से 54, बीजेपी को 19 से 29, जेजेपी को 0 से 1, इंडियन नेशनल लोकदल को 1 से 5 और आम आदमी पार्टी को 0 से 1 सीट मिलती दिख रही है.

रिपब्लिक मैट्रिज के मुताबिक़ हरियाणा में कांग्रेस को 55 से 62, बीजेपी को 18 से 24, जेजेपी की 0 से 3, इंडियन नेशनल लोकदल को 3 से 6 और अन्य को 2 से 5 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.

एक्सिस माई-इंडियाके एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को 53 से 65 सीटें, बीजेपी को तक़रीबन 18, जेजेपी को 0, इंडियन नेशनल लोक दल को 1 से 5, आम आदमी पार्टी को 0 और अन्य को 3 से 8 मिलने की उम्मीद है.

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news