ताजा खबर

एमपी मंत्रिमंडल का विस्तार, रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली
08-Jul-2024 11:05 AM
एमपी मंत्रिमंडल का विस्तार, रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली

भोपाल, 8 जुलाई। मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का सोमवार को विस्तार हुआ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने यहां राजभवन में एक समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

श्योपुर जिले के विजयपुर से छह बार के विधायक रावत ने 30 अप्रैल को कांग्रेस छोड़ दी थी और लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे।

रावत भले ही भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने राज्य विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया था। एक चुनावी रैली में भाजपा में शामिल होने के बाद भी रावत सत्तारूढ़ पार्टी का हिस्सा बनने की पुष्टि करने से झिझक रहे थे।

विधानसभा चुनाव के बाद 13 दिसंबर 2023 को पद संभालने वाले मुख्यमंत्री यादव ने 25 दिसंबर को अपने मंत्रिमंडल में 28 विधायकों को शामिल किया था। रावत के शपथ लेने के बाद राज्य मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में सदस्यों की अधिकतम संख्या 34 है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news