ताजा खबर

15 करोड़ के 94 विकास कार्यो का किया भूमिपूजन
08-Jul-2024 3:18 PM
15 करोड़ के 94 विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

शहरी विकास के लिए नहीं होगी राशि की कमी : साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 8 जुलाई। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव ने आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम में शामिल वार्डों के विकास के लिए 14 करोड़ 73 लाख रुपये के 94 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया।

जिला खेल परिसर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता विधायक सुशांत शुक्ला ने की। शुक्ला के प्रयासों से पन्द्रहवें वित्त आयोग, अधोसंरचना मद एवं निकाय मद के अंतर्गत ये तमाम विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। अधिकांश स्वीकृत कार्य सीसी रोड एवं नाली निर्माण तथा स्ट्रीट लाईट से संबंधित हैं। उप मुख्यमंत्री  साव एवं विधायक सुशांत शुक्ला ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत खेल परिसर में नीम के पौधे भी लगाए।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच सालों में पहली बार विकास कार्यों के लिए लगभग 15 करोड़ की एकमुश्त राशि मिली है। हमारी सरकार नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। शहरों के विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं होगी। शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से गत दिनों मुलाकात हुई। जल्द ही और आवंटन मिलने की संभावना है ताकि हर जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति को रहने के लिए पक्का छत मिल सके।

विधायक शुक्ला ने कहा कि 15 करोड़ के विकास कार्यों की शुरूआत तो एक ट्रेलर है। पूरी तस्वीर आना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री शहर की समस्याओं से अवगत हैं। धीरे-धीरे पूरी समस्याओं का समाधान होगा। इससे शहर की दशा एवं दिशा जरूर बदलेगी। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजेश सिंह, जिला अध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत, जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान, प्रभारी डीएफओ अभिनव कुमार सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news