ताजा खबर

शिवनाथ से रेत निकालते दो चैन माउंटेन मशीन सहित 8 वाहन जब्त
08-Jul-2024 3:22 PM
शिवनाथ से रेत निकालते दो चैन माउंटेन मशीन सहित 8 वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 8 जुलाई। खनिकर्म विभाग ने ग्राम कुकुर्दीकला, अमलडीहा,उदयबंद,गतौरा लोधीपारा, लोफंदी, सेंदरी, कछार निरतू और धुरीपारा मंगला क्षेत्र में देर रात छापामारी कर खनिज परिवहन कर रहे वाहनों का सघन जांच की। रात्रि लगभग 3 बजे को  ग्राम कुकुर्दीकला ,थाना एवं तहसील-पचपेड़ी में शिवनाथ नदी के भीतर दो नग चैन मांउटेड  मशीन को खनिज रेत के अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर जब्त कर सील किया गया।

दो नग लोड हाइवा को नदी के रास्ते मे फंसे होने के कारण चैन माउंटेड मशीन मालिक के सुपुर्दगी में दिया गया। एक हाइवा को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जब्त कर पुलिस थाना पचपेड़ी की अभिरक्षा मे रखा गया है। ग्राम गतौरा में मुरूम मिक्स चिल्ली पत्थर का अवैध परिवहन करते 2 ट्रेक्टर को जब्त कर पुलिस थाना सरकंडा के अभिरक्षा मे रखा गया है। ग्राम कछार मे खनिज रेत के अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना कोनी के अभिरक्षा मे रखा गया है। सभी के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news