मनोरंजन

इंस्टाग्राम सेंसेशन करण सोनवणे की पहली मराठी फिल्म 'एक दोन तीन चार' का टीजर जारी
08-Jul-2024 3:35 PM
इंस्टाग्राम सेंसेशन करण सोनवणे की पहली मराठी फिल्म 'एक दोन तीन चार' का टीजर जारी

मुंबई, 8 जुलाई । पॉपुलर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर करण सोनवणे रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा 'एक दोन तीन चार' के जरिए मराठी फिल्म में डेब्यू करने वाले हैं। करण सोनवणे का सोशल मीडिया अकाउंट 'फोकस्ड इंडियन' के नाम से काफी फेमस है। मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का टीजर जारी किया। एक मिनट और छह सेकंड के टीजर को साझा करते हुए करण ने कैप्शन दिया, "मेरी पहली मराठी थिएट्रिकल रिलीज को 11 दिन बचे हैं।" करण पहली बार वैदेही परशुरामी और निपुण धर्माधिकारी के साथ लीड रोल में नजर आएंगे। टीजर में करण और निपुण के किरदारों को दोस्त के रूप में दिखाया गया है, जो निपुण की मैरिड लाइफ के बारे में मजेदार बातचीत करते हैं।

करण ने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरी पहली फिल्म 'एक दोन तीन चार' का टीजर रिलीज हो गया है। आप सभी के आशीर्वाद से, मैं यहां तक पहुंच पाया हूं। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे किरदार को उतना ही पसंद करेंगे जितना आप इंस्टाग्राम पर मुझे अपना प्यार देते हैं।" उन्होंने कहा, "मैं जियो स्टूडियोज और वरुण नार्वेकर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस अनोखी कहानी 'एक दोन तीन चार' में कास्ट किया। निपुण, वैदेही और अन्य कलाकारों के साथ काम करके बहुत मजा आया।" वरुण नार्वेकर द्वारा निर्देशित 'एक दोन तीन चार' में मृणाल कुलकर्णी, ऋषिकेश जोशी, सतीश अलेकर और शैला घनेकर भी लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे ने किया है। साथ ही रंजीत गुगले, केउर गोडसे, निपुण धर्माधिकारी और नीरज बिनीवाले की बहावा एंटरटेनमेंट और 16 बाय 64 ने भी फिल्म का निर्माण किया है।

'एक दोन तीन चार' 19 जुलाई को रिलीज होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो निपुण एक मराठी एक्टर, राइटर और डायरेक्टर हैं। वह 'हरिश्चंद्राची फैक्ट्री', 'नौटंकी साला', 'हाईवे', 'कारवां' और 'मिसमैच्ड' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में रोमांटिक फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' का डायरेक्शन किया है, जिसे टिप्स फिल्म्स के तहत रमेश तौरानी और जया तौरानी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, जिबरान खान और नैला ग्रेवाल लीड रोल में नजर आए। 'इश्क विश्क रिबाउंड' 21 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म साल 2003 में आई 'इश्क विश्क' का सीक्वल है, जिसमें शाहिद कपूर और अमृता राव की जोड़ी नजर आई थी। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news