मनोरंजन

फाल्गुनी पाठक और आदित्य गढ़वी के गाने ‘रंगारा’ में दिखा गुजराती संस्कृति का रंग
15-Jul-2024 4:14 PM
फाल्गुनी पाठक और आदित्य गढ़वी के गाने ‘रंगारा’ में दिखा गुजराती संस्कृति का रंग

मुंबई, 15 जुलाई । संगीतकार अचिंत ठक्कर, गायक आदित्य गढ़वी और लेखिका सौम्या जोशी अपने वायरल हिट 'खलासी' के बाद फिर से एक नए ट्रैक के लिए साथ आए हैं। उनके साथ गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक भी दिख रही हैं। 'रंगारा' शीर्षक वाला नया ट्रैक गुजराती संस्कृति और कलात्मकता को जीवंत करता है। फाल्गुनी के साथ सहयोग के बारे में बात करते हुए आदित्य ने कहा, '' मुझे वास्‍तव में इस गाने में अपना योगदान देकर अच्‍छा लगा। मैं काफी लंबे समय से फाल्गुनी पाठक के साथ काम करना चाहता था। हमने कई सालों से उनके गाने सुने हैं। नवरात्रि के दौरान उनके प्रसिद्ध गरबा गीतों का आनंद लिया है, और मुझे पहली बार उनके साथ एक गाना करने का मौका मिला।"

अचिंत ठक्कर और सौम्या जोशी के साथ फिर से जुड़ने के बारे में आदित्य ने कहा, "जब भी हम साथ आते हैं, तो यह हमारे लिए हमेशा बहुत खुशी की बात होती है। जब किसी भी तरह की रचनात्मकता की बात आती है, तो ऐसे लोगों को ढूंढना जिनकी बातें आपसे मेल खाती हों, एक कलाकार के लिए एक बड़ा आशीर्वाद माना जाता है।" 'रंगारा' अब यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रहा है। इससे पहले संगीतकार अचिंत ठक्कर, गायक आदित्य गढ़वी और लेखिका सौम्या जोशी का हिट वायरल 'खलासी' को लोगों ने काफी पसंद किया था। यह गाना एक नाविक की कहानी कहता है। इस गाने में उसकी कठिन और साहसिक यात्रा के बारे में बताया गया है। इस गाने का संगीत 70 के दशक जैसा है। आदित्य गढ़वी को कई भाषाओं में गाने बनाने के लिए जाना जाता है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news