मनोरंजन

रामायण' की एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने बल्लालेश्वर पाली मंदिर में किए गणपति के दर्शन
21-Aug-2024 3:48 PM
रामायण' की एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने बल्लालेश्वर पाली मंदिर में किए गणपति के दर्शन

मुंबई, 21 अगस्त । अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने बुधवार को अपने 'सबसे अच्छे दोस्तों' के साथ बल्लालेश्वर पाली मंदिर की अपनी 'दिन की यात्रा' की एक झलक साझा की और भगवान गणेश का आशीर्वाद मांगा। 'बल्लालेश्वर पाली' भगवान गणेश को समर्पित आठ मंदिरों में से एक है। यह महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पाली गांव में स्थित है। 2.6 मिलियन फॉलोअर्स वाली दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया, जिसमें हम उन्हें ऑलिव ग्रीन कलर का को-ऑर्ड सेट पहने हुए देख सकते हैं। वह हाथ में पूजा की थाली थामे मंदिर परिसर में घूमती और तस्वीरें क्लिक कराती नजर आ रही हैं।

वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "महाराष्ट्र में अष्टविनायक ये मंदिर है पाली में। फोटो लेना तो जरूरी है।" पोस्ट को इस प्रकार कैप्शन दिया गया है: "क्रेजी शेड्यूल में एक दिन की यात्रा... सबसे अच्छे दोस्तों के साथ। इसके साथ ही उन्होंने 'पल्ली' और 'गणपति' के हैशटैग भी लगाए। दीपिका को रामानंद सागर के 1987 के टेलीविजन शो 'रामायण' में सीता की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। शो में अरुण गोविल ने राम, सुनील लहरी ने लक्ष्मण और दारा सिंह ने हनुमान की भूमिका निभाई थी। दीपिका चिखलिया ने 1983 में राज किरण के साथ 'सुन मेरी लैला' में मुख्य अभिनेत्री के रूप में अपनी फिल्म की शुरुआत की थी। उन्होंने ममूटी के साथ मलयालम फिल्म 'इथिले इनियुम वरु' भी की थी, उनकी कन्नड़ हिट शंकर नाग के साथ 'होसा जीवन' और अंबरीश के साथ 'इंद्रजीत' थी।

प्रभु के साथ उनकी एक तमिल हिट फिल्म 'नांगल' और प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ एक बंगाली हिट फिल्म 'आशा ओ भालोबाशा' थी। 59 वर्षीय एक्टर 'भगवान दादा', 'रात के अंधेरे में', 'घर का चिराग', 'रुपये दस करोड़', 'खुदाई', 'गालिब', 'बाला' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उन्होंने 'लव कुश', 'द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' जैसे टीवी ओपेरा में अभिनय किया है। दीपिका फिलहाल शो 'धरतीपुत्र नंदिनी' में नजर आ रही हैं, जिसमें वह सुमित्रा की भूमिका निभा रही हैं। 'धरतीपुत्र नंदिनी' का निर्माण दीपिका ने डीसीटी मूवीज के तहत किया है और इसमें शगुन सिंह और अमन जयसवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 'नजारा टीवी' पर प्रसारित हो रहा है। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news